Home Blog दर्दनाक सड़क हादसा बच्चों के साथ बर्थडे मानने जा रहा था दंपत्ति...

दर्दनाक सड़क हादसा बच्चों के साथ बर्थडे मानने जा रहा था दंपत्ति एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत,बाइक सवारों को तेज रफ़्तार वाहन ने मारी टक्कर,

0

Tragic road accident; couple going to celebrate birthday with children; 4 members of same family killed; bike riders hit by speeding vehicle;

जांजगीर चांपा। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दंपती, उसके बेटे और पौत्री की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के आरसमेटा मोड़ के पास ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। बाइक में 4 लोग सवार थे। जिसमे पिता पुत्र और पौत्री की मौके पर ही मौत हो गई वही पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ अस्पताल लाया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने ने चक्का जाम कर दिया है।पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Ro No - 13028/44

जानकारी अनुसार कोनारगढ निवासी रामकुमार कश्यप (47) बाइक में अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42) पुत्र चंद्र प्रकाश कश्यप (19) और 3 साल की छोटी बच्ची नतनीन के साथ अपने गांव कोनारगढ से अपनी नतनीन के बर्थडे मानने के लिए ग्राम परसदा जा रहे थे। करीबन 12.30 बजे अरसमेटा मोड़ के पास पहुंचे हुए थे की अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मारी जिससे बाइक में सवार सभी सड़क के किनारे दूर दूर जा गिरे। वही ट्रक चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। मौके पर पिता पुत्र और नतनीन की मृत्यु हो गई। वही मृतक की पत्नी शतरूपा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। तीनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ के अस्पताल में भेजा गया है।
घटना की जानकारी स्वजन और ग्रामीणों को मिलने पर मौके पर पहुंचकर चक्का जाम किया गया है। जिसे देख पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वही लोगो को समझाइश दी जा रही । पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश भी घटना स्थल पर पहुंची । पिछले 3 घंटे से चक्का जाम है मगर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। लागतार अधिकारियों के द्वारा समझाइश दी जा रहा है।

बर्थडे मानने जा रहा था दंपत्ति

बताया जा रहा है कि रामकुमार कश्यप (47) बाइक पर अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42) और दो बच्चे बेटा चंद्र प्रकाश कश्यप (19), 3 साल की छोटी बच्ची को लेकर परसदा गांव बर्थडे मानने के लिए जा रहा था. तभी शनिवार दोपहर 12.30 बजे के करीब अरसमेटा मोड़ पर ट्रक की चपेट में आ गए.

हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे

ट्रक की टक्कर के बाद सभी सड़क किनारे दूर-दूर जा गिरे. वहीं हादसे (Chhattisgarh News) के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला. रामकुमार और दोनों बच्चे की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं शतरूपा बाई ने बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं.

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया है. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भीड़ को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे हुए हैं. पुलिस लोगों को समझाइश दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3 घंटे से चक्काजाम जारी है, मगर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. वहीं हादसे की खबर मिलते ही पामगढ़ से कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश भी मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here