Clung to her mother and said that the innocent bearded uncle had done a wrong thing, ruckus in MP over the rape of an 8 year old girl.Which medical test will the police conduct?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है. आरोप है कि यहां एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. बच्ची की मां ने इस बात का खुलासा किया और आरोप लगाया है. पुलिस ने मां की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मां ने पुलिस को कुछ आरोपियो के नाम भी बताए हैं. लेकिन, पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चला है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में एसआईटी (Special Investigation Team) गठित करके जांच के आदेश दिए हैं.
मिसरोद के एसीपी रजनीश कश्यप की अध्यक्षता में एसआईटी काम करेगी. थाना प्रभारी मिसरोद और मिसरोद एसआई श्वेता शर्मा एसआईटी के सदस्य होंगे. भोपाल के हाईप्रोफाइल स्कूल ज्ञानगंगा में बच्ची के साथ कथित बलात्कार को लेकर मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह ने कहा है कि इस मामले में गेटनोलॉजी मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. इस मेडिकल के बाद ही रेप की पुष्टि होगी. मासूम बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है. मेडिकल से जुड़े विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. मामले में 164 का बयान आज दर्ज किया जाएगा. इस मामले में स्कूल से जब्त सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी. तीन-चार दिन का पूरा सीडीआर है. उसे एक-एक मिनट देखा जा रहा है.
सबूत जुटाने के बाद होगी गिरफ्तारी- थाना प्रभारी सिंह
उन्होंने कहा कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सबूत जुटाने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. सिंह ने कहा कि बच्ची की मां ने गंभीर आरोप लगाए थे. उनके आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी. यह घटना एफआईआर करवाने से 5 दिन पहले की बताई जा रही है. मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जांच के बाद नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी.
कब जागेगी बीजेपी सरकार- जीतू पटवारी
इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अभी 10 साल की बच्ची के साथ भाजपा नेताओं ने झाबुआ के जोबट में रेप किया. मैं उसके परिवार से मिलकर आया. मुझ पर आपकी सरकार ने एफआईआर कर दी कि मैं क्यों मिलकर आया. भोपाल में 8 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है. क्या आप जागोगे. प्रदेशवासियों देखो जिन बेटियों के साथ रेप होता है उनके परिवार वालों से मिलने पर यह एफआईआर करते हैं. यह अहंकार की पराकाष्ठा नहीं है तो क्या है. जिसके साथ अत्याचार हुआ है उससे मिलने भी नहीं देंगे और अत्याचार करने वालों को बचाएंगे. यह व्यवहार सरकार का है.
वीडियो कॉल से हुआ घटना का खुलासा
जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता बिजनेसमैन और मां गृहिणी है। पेरेंट्स ने 15 दिन पहले ही बच्ची का हॉस्टल में एडमिशन करवाया था। मां का कहना है कि पिछले रविवार को ही वह बच्ची को घुमाने बाहर ले गई थी। इस रविवार को बच्ची से फोन पर बात की तो वो रोने लगी। वीडियो कॉल कर बताया कि उसे ब्लीडिंग हुई है। जब उन्होंने कुछ पूछा तो वार्डन ने फोन काट दिया। सोमवार को वे तुरंत बच्ची को लेकर सीधे जेपी अस्पताल चली गई। जहां चेकअप के बाद बच्ची के प्राइवेट पार्ट में सूजन और ब्लीडिंग का पता चला।
बच्ची ने बताया दाढ़ी वाले ने किया गलत काम
मामले में मां का कहना है कि सोमवार को जब वो बच्ची से मिली तो बच्ची उससे लिपटकर रोने लगी। कार में बैठकर बच्ची ने पूरी कहानी सुनाई। बच्ची ने बताया कि उसके साथ दाढ़ी वाले अंकल ने गलत काम किया है। बच्ची ने बताया कि उसे खाने में दाल-चावल दिए थे, उसके बाद उसे नींद आ गई। बच्ची के बेसुध होते ही उसकेा साथ घिनौना काम किया। बच्ची को होश आया तो उसने देखा एक हैवान उसके साथ गंदा काम कर रहा था और दूसरा पास खड़ा था। माना जा रहा है कि बच्ची को आरोपियों ने दाल-चावल में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद मां सीधे मिसरोद थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।
4-5 दिन पुरानी घटना
दिल दहला देने वाला ये मामला 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है। मंगलवार को मिसरोद थाना पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो के तहत किया मामला दर्ज किया है। मामले में हॉस्टल वार्डन समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है। सभी को देर रात गिरफ्तार भी कर लिया है।
मां ने लगाया पुलिस पर आरोप
बच्ची की मां ने आरोप लगाया है कि मिसरोद थाने (भोपाल) के एसआई प्रकाश राजपूत हॉस्पिटल में शिकायत दर्ज नहीं करने का दबाव बना रहे थे। वहीं एसआई श्वेता शर्मा का कहना है कि मामले की FIR दर्ज की गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि देर रात पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।
तड़पती मां ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी
बच्ची की मां बोली ‘जब मैं बेटी से मिली तो वह मुझसे लिपटकर रोने लगी। मैं उसे बाहर लेकर आई। कार में बैठकर उसने बताया कि चार-पांच दिन पहले शाम को उसने दाल-चावल खाए थे। बाद में हॉस्टल की वार्डन ने उसे दोबारा दाल-चावल खिलाए थे। उसे उस रूम में ले जाकर खिलाया गया, जो अभी रहने के लिए शुरू भी नहीं हुआ है। रात में जब नींद खुली तो वह अपने कमरे और बिस्तर पर नहीं थी। एक मोटे से दाढ़ी वाले अंकल उसके साथ गलत काम कर रहे थे। पास में खड़े अंकल बोल रहे थे कि मोदी सर, बच्ची को होश आ गया है। अंकल ने दो-तीन बार ऐसा कहा।
वार्डन ने बच्ची को नहला दिया
बच्ची ने आगे बताया कि ‘बाद में अंकल ने मेरी आंख पर हाथ रख दिया। मेरे पेट में दर्द हो रहा था और प्राइवेट पार्ट से ब्लड आ रहा था। बच्ची फिर से बेहोश हो गई। बच्ची को सुबह होश आया तब वो अपने पलंग पर सो रही थी। उसने होश में आने के बाद वार्डन से कहा कि मेरे पेट में पेन हो रहा है। उन्होंने बच्ची को नहलाया-धुलाया।
फोन पर बात करने की बात पर बच्ची को डराया-धमकाया
मां ने कहा कि ‘बेटी ने मुझसे बात करने की जिद की तो उससे कहा स्कूल जाओ, वहां से आने के बाद बात करा देंगे। उन लोगों ने बच्ची को डराया-धमकाया कि किसी से कुछ कहोगी तो हम मम्मी से बात नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा- संडे को बात कराएंगे। जब मैंने बेटी से बात करने के लिए फोन किया तो उन्होंने कहा कि बच्ची अभी सो रही है। बात नहीं करा सकते। जब मैंने दोबारा कॉल किया तो पीछे से आवाज आई कि 2 मिनट से ज्यादा बात मत करना और फोन कट गया। फिर मैंने वीडियो कॉल किया तो बच्ची रो पड़ी। फिर उन्होंने बच्ची से फोन छीनकर स्विच ऑफ कर दिया।
मां का आरोप स्कूल के ऑनर ने किया है गलत काम
इसके बाद मैं टेंशन में आ गई कि कुछ तो बात है। जब मैं बच्ची से मिलने हॉस्टल गई तब बताया गया कि आपकी बच्ची हॉस्टल में अकेली है। बाकी सभी तीन-चार दिन पहले घर जा चुकी हैं। मेरी बच्ची बहुत डरी हुई थी। मैं उसे लेकर सीधे अस्पताल गई। बच्ची की मां का आरोप है कि स्कूल के ऑनर ने गलत काम किया है।