Home छत्तीसगढ़ जब्ती के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई कर निभाई औपचारिकता, मौके मिलते...

जब्ती के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई कर निभाई औपचारिकता, मौके मिलते ही मशीन लेकर भागा क्रशर संचालक

0

 

 

Ro No- 13047/52

 

*कान्हा तिवारी*

जांजगीर चांपा । उच्चधिकारियो को दिखाने बोर ब्लास्टिंग मशीन की जब्ती दर्शाकर मौके पर छोड़कर निभाई औपचारिकता निभा दी गईं, इधर तहसीलदार के जाने के बाद क्रशर संचालक और उसके कर्मचारी मौके का फायदा उठाते हुए मशीन लेकर फरार हो गए, जिला प्रशासन की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे है।

 

दरअसल जांजगीर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरगहनी व इसके आसपास में लगे क्रशर संचालको के मनमाने रवैए से ग्रामीण परेशान है, यहां रोजाना नियमों को ताक पर रखकर अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे आसपास के घरो के दरारे आ रही है, हालांकि क्षेत्र में आए दिन हो रही ब्लास्टिंग से परेशान होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रायगढ़ के खान सुरक्षा विभाग के अधिकारियो से कर कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद निरिक्षण पर रायगढ़ से पहुंची डीज़ीएमएस की टीम ने बिरगहनी पहुंची। शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने बिरगहनी, देवरहा क्षेत्र मे संचालित 8 क्रसर संचालको पर कार्रवाई करते हुए ब्लास्टिंग पर रोक लगाए जाने का निर्देश दिया। इधर डीज़ीएमएस द्वारा की जा रही कार्रवाई की खबर मिलते ही जांजगीर कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी अपनी टीम साथ मौके पर पहुंचे और बालस्टिंग बोर की मशीन पर कार्रवाई की गई, वही जिला प्रशासन के अधिकारी भी पंचनामा तैयार कर मौके पर खड़ी बोर ब्लास्टिंग मशीन को जब्त किया, मगर जिम्मेदार अधिकारियों ने केवल कागजी कार्रवाई कर मशीन को मौके पर छोड़कर ही लौट आए, इधर प्रशासन टीम के लौटने के बाद क्रशर संचालक मौके का फायदा उठाते हुए मशीन लेकर वहां से भाग निकला। अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी कहना हैं कि मशीन लेकर फरार होने की सूचना मिली हैं इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी जाएगी, अब देखना होगा कि आखिर जिसकी मशीन हैं उस पर अधिकारी किस तरह से कार्रवाई करते हैं यह जिला प्रशासन और खनिज विभाग के लिए बड़ा सवाल खड़ा करता हैं।

 

विधानसभा में भी उठाया मुद्दा, अवैध ब्लास्टिंग पर तत्काल लगाए रोक : विधायक

 

विधायक व्यास कश्यप का कहना है कि पिछले पांच माह से इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा से भी उठाया गया है, वही जिला प्रशासन के अलावा रायगढ़ के खान सुरक्षा विभाग के अधिकारियो को अवगत कराते हुए कार्रवाई कि मांग कि गईं थी। बिरगहनी के खदानो में कार्रवाई कि जानकारी मिली थी कि प्रशासन द्वारा जब्ती कि कार्रवाई कि गईं गईं मगर क्रशर संचालक सभी मशीने लेकर भाग गया, यह किसके इशारे पर हो रहा है, प्रशासन द्वारा तत्काल आरोपीयो के खिलाफ कार्रवाई कि जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here