A worried mother reached the cyber cell after her son left without informing her. The cyber cell found the woman’s missing son within minutes.
गुम युवक की जांच में रायगढ़ और दुर्ग पुलिस के बीच दिखा कमाल का कार्डिनेशन, गुम युवक का लोकेशन शेयर करते ही 10 मिनट के भीतर युवक तक पहुंची पुलिस….
15 जून रायगढ़ । कल शाम स्थानीय महिला साइबर सेल आकर साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय को बताई कि उसका बेटा सुबह से बिना बताए कहीं चला गया है, इतनी देर तक कभी बाहर नहीं रहता । महिला को परेशान और चिंतित देख डीएसपी अभिनव ने जल्द उनके को ढूंढ निकाले का आश्वासन दिये और एसपी श्री दिव्यांग पटेल को संपूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पश्चात बिना वक्त गंवाये साइबर सेल ने गुम युवक का मोबाइल डिटेल पर उसका लोकेशन ट्रेस किया गया जो दुर्ग था । डीएसपी अभिनव ने साइबर सेल दुर्ग के प्रभारी को संपर्क कर गुम युवक की पतासाजी में सहयोग हेतु कहा गया, करीब 10 मिनट के भीतर ही साइबर सेल दुर्ग ने युवक को अपने कब्जे में लिये और साइबर सेल रायगढ़ के पुलिसकर्मियों से बात कराये । गुम युवक की मां वहां खड़ी यह सब देख रही थी, जिसके बाद वो चिंता मुक्त हो गई । आज महिला, गुम युवक और घर के सदस्यगण जिला पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करने मिठाई लेकर साइबर सेल आये ।
महिला बताई कि उनकर लड़का 12वीं के बाद आईआईटी की तैयारी कर रहा है, कुछ घरेलु बातों को लेकर डांट फटकार किए थे जिससे नाराज होकर सुबह से कहीं चला गया था, परिवार के सभी लोग काफी चिंतित थे । उन्होंने पुलिस अधीक्षक, डीएसपी साइबर सेल और उनके स्टाफ को तत्काल कार्यवाही पर साधुवाद दिया गया । साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने परिजनों को कहा गया कि बच्चों से मित्रता पूर्वक व्यवहार रखें एवं किसी प्रकार का भी अनावश्यक मानसिक दबाव ना बनाएं ।