Home Blog बारिश में भीगते हुए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया श्रमदान डढ़िया तालाब...

बारिश में भीगते हुए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया श्रमदान डढ़िया तालाब से एक ही दिन में कई क्विंटल जलकुंभी निकाली गई

0

Public representatives and officials did voluntary work while getting drenched in the rain. Several quintals of water hyacinth were removed from Dadhiya pond in a single day.

कांकेर, 29 जून 2024/ नगर की धरोहर के रूप में पहचान बनाने वाले तालाबों का कायाकल्प करने की पहल करने जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्तर के अधिकारियों ने आज सुबह शहर के प्राचीन डढ़िया तालाब में अभियान चलाकर श्रमदान किया और कई क्विंटल जलकुंभी को निकाला। तेज बारिश के बीच जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी संयुक्त रूप से सहयोग और श्रमदान करते हुए जलकुंभी व खरपतवार से पूरी तरह पट चुके इस तालाब को साफ किया। इसमें कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, पूर्व विधायक श्री शिशुपाल सोरी, राज्य मत्स्य विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री भरत मटियारा आदि ने भी शामिल होकर श्रमदान किया।
आज सुबह 07 बजे से ऊपर नीचे रोड किनारे स्थित डढ़िया तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें कलेक्टर श्री क्षीरसागर, डीएफओ श्री आलोक वाजपेयी, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, एसडीएम श्री अरुण कुमार वर्मा, अतिरिक्त सीईओ श्री वीरेन्द्र जायसवाल स्थानीय पार्षद श्री जयंत अटभैया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत डढ़िया तालाब से जलकुम्भी निकालने में बरसात की रिमझिम फुहारों के बीच सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान विधायक श्री नेताम और कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने शहर की धरोहरों व विरासतों को सहेजकर रखने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे कांकेर जिले का नाम स्वच्छ और सुंदर शहरों में शुमार हो सके।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here