Home Blog डढ़िया तालाब के सफाई अभियान में अधिवक्ता संघ ने किया श्रमदान

डढ़िया तालाब के सफाई अभियान में अधिवक्ता संघ ने किया श्रमदान

0

Advocates Association donated labour in the cleaning campaign of Dadhiya pond

उत्तर बस्तर कांकेर, 10 जुलाई 2024/ जिला प्रशासन की पहल पर नगर के ऊपर नीचे रोड स्थित प्राचीन डढ़िया तालाब को जलकुंभी मुक्त बनाने लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में आज अठारहवें दिन तालाब के शिव मंदिर घाट में अधिवक्ता संघ कांकेर के अध्यक्ष नरेंद्र दवे, उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, खम्मन मरकाम, गजेन्द्र साहू,  धनेश यादव एवं अन्य अधिवक्ताओं ने श्रमदान किया। साथ ही जवाहर वार्ड के नागरिक एवं होमगार्ड के दल ने भी उक्त तालाब से जलकुम्भी निकालकर श्रमदान किया। इसी तरह वंदेमातरम घाट में नागरिकगण, पूर्व सैनिक दल और स्वयंसेवी संस्था ने तालाब से जलकुंभी निकालने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। इस मुहिम में अरूण कौशिक, अविनाश नेगी, टेश्वर जैन, मोहन सेनापति, पंकज कौशिक, अशोक राठी,अजय पप्पू मोटवानी, श्रीमती विजय लक्ष्मी कौशिक सहित कई वरिष्ठ नागरिक, स्वयंसेवी संस्था अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here