Home Blog 40 दिनों में 7वीं बार डसा, हालत गंभीर, ICU में भर्ती, फतेहपुर...

40 दिनों में 7वीं बार डसा, हालत गंभीर, ICU में भर्ती, फतेहपुर में विकास द्विवेदी की जान का दुश्मन बना नाग,

0

Bitten for the 7th time in 40 days, condition critical, admitted in ICU, snake became the enemy of Vikas Dwivedi’s life in Fatehpur,

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सांप ने 40 दिन के अंदर एक युवक को 7 सात बार डसा है. लेकिन अब भी वह जिंदा है. सातवीं बार जब सांप ने युवक को काटा तो उसकी हालत नाजुक हो गई, जिसे शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक अभी युवक की हालत चिंताजनक है. 12 से 24 घंटे बाद कुछ बता पाना मुमकिन होगा. परिजन भी किसी अनहोनी की आशंका में डरे सहमे हुए हैं.

Ro No - 13028/44

पीड़ित युवक को जब छठवीं बार सांप ने काटा था तो नया खुलासा किया था. युवक ने बताया था कि जिस रात सांप ने उसे काटा उसी रात वो सांप मेरे सपने में भी आया था और मुझसे बोला था कि मैं तुझे नौ बार काटूंगा, आठवीं बार तक तो तू बच जाएगा, लेकिन नौंवी बार तूझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक, डॉक्टर नहीं बचा पायेगा और तुझे अपने साथ ले जाऊंगा. सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है, लेकिन इस बार उसे गुरुवार को ही चाचा के घर सोते समय डस लिया.

अब तक शनिवार और रविवार को ही डसा था

पूरा मामला मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है. बता दें कि सर्पदंश से पीड़ित 24 वर्षीय विकास द्विवेदी मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है. जिसे सांप ने 40 दिनों के अंदर 7 बार काट चुका है. बार-बार सांप के काटने से पहले ही उसे खतरे का आभास भी हो जाता है. छठी बार तक सांप ने उसे शनिवार और रविवार के दिन ही काटा था, लेकिन इस बार सांप ने चाचा के घर पर रहते हुए गुरुवार की शाम को काट लिया. जिसके बाद परिजनों ने विकास की हालत नाजुक देखते हुए शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है.

विकास की हालत नाजुक बनी हुई है

इलाज कर रहे डॉक्टर जवाहरलाल के मुताबिक 24 घंटे बाद ही युवक के हालत के बारे में बताना मुमकिन हैं. युवक का पहले भी 6 बार इसी अस्पताल में इलाज किया गया है. परिवार के लोग अबकी शनिवार और रविवार को विकास द्विवेदी को नासिक और बालाजी ले जाने योजना बना रहे थे. तभी गुरुवार को ही शाम करीब 8 बजे सोते समय डस लिया. परिजन लगातार इस अकल्पनीय घटना से खासा परेशान और भयभीत है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

विकास की हालात गंभीर

जानकारी के मुताबिक, जब सांप ने विकास को छठी बार डसा था, इसके बाद वह अपने चाचा के घर चला गया था, लेकिन सांप ने उसे वहां भी काट लिया। आनन-फानन में युवक के परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल ले गए। यहां वह अस्पताल के आईसीयू में है। युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि विकास की हालत अभी गंभीर है। 12 से 24 घंटे के बाद कुछ बता पाना मुमकिन होगा।

सपने में कहा था- नौवीं बार तू नहीं बचेगा

पीड़ित विकास को सांप ने जब छठी बार काटा था, तब उसने हैरान कर देने वाला खुलासा किया था। उसका कहना था, “सांप ने जिस समय मुझे तीसरी बार काटा था, उसी रात वो सांप मेरे सपने में आया था और मुझे कह रहा था कि मैं तुझे नौ बार काटूंगा। आठ बार काटने तक तू बच जाएगा, लेकिन नौवीं बार काटने पर नहीं बच सकेगा। मैं तुझे अपने साथ ले जाऊंगा।”

एक या दो बार नहीं, सातवीं बार डसा

विकास का कहना है कि दो जून की रात जैसे ही अपने बिस्तर से उतरा, उसे पहली बार सांप ने काटा। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए, जहां वह दो दिन तक भर्ती रहा और इलाज के बाद ठीक हो गया। विकास के मुताबिक, 10 जून की रात सांप ने उसे दूसरी बार काटा, जिसके बाद उसके परिजन उसे फौरन अस्पताल ले गए। गनीमत यह रही कि वह दूसरी बार भी ठीक हो गया।

मौसी के घर भी सांप ने नहीं छोड़ा पीछा

अब ऐसे में अस्पताल के डॉक्टरों ने विकास के परिजनों को सलाह दी कि उसे कुछ समय के लिए घर से दूर भेज दिया जाए। इसलिए वह कुछ दिनों के लिए राधानगर स्थित अपनी मौसी के घर रहने के लिए चला गया, लेकिन सांप ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे पांचवी बार डस लिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह इलाज के दौरान ठीक हो गया। इस घटना को लेकर डॉक्टर हैरान हैं। वहीं, विकास के परिजनों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं सांप उसे फिर न काट ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here