Kanwar Yatra: 35 feet high Kanwar collided with high tension line on Baghpat flyover Delhi-Doon highway, many Kanwariyas got burnt
मेरठ। आस्था तो अपनी डगर चल रही है, लेकिन व्यवस्था हर मोड़ पर हिचकोले खा रही है। पुलिस-प्रशासन ने शुरुआती दौर में ही दावों की झड़ी लगाई थी कि इस बार 12 फीट से ऊंची कांवड़ को अनुमति नहीं दी जाएगी, उसके बाद भी 35 फीट ऊंची कांवड़ को रोकने में पूरी प्रशासन नाकाम रहा।
बागपत फ्लाईओवर पर आकर कांवड़ 33 हजार की विद्युत लाइन से टकरा गई। हादसे में सात कांवड़िया झुलस गए हैं। सभी को सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तीन की हालत गंभीर बनी है। यह कांवड़िया हरिद्वार से जल उठाकर दिल्ली के हैदरपुर वापस लौटरहे थे।
सोमवार को 35 फीट ऊंची कांवड़ सिवाया पारकर मोदीपुरम की ओर बढ़ी। पुलिसकर्मियों की सूचना पर 220 बिजलीघर के कर्मचारी अलर्ट हो गए। कांवड़ जब एटूजेड कॉलोनी के पास हाईटेंशन लाइन तक पहुंच रही थी। इस पर विद्युत आपूर्ति बंद की गई। किसी तरह कांवड़ को आगे के लिए निकाला गया। इस दौरान कांवड़ को संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। उसके बाद भी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कोई कोई से सज्ञान नहीं लिया।
स्थानीय Police के मुताबिक दिल्ली के हैदरपुर से 20 कांवड़ियों का जत्था 35 फुट ऊंची कांवड़ लेकर आ रहे थे. Monday को यह कांवड़ सिवाया पार करके मोदीपुरम पहुंची थी. उस समय Policeकर्मियों की सूचना पर 220 केवीए बिजलीघर के कर्मचारियों ने हाईटेंशन लाइन की सप्लाई बंद कर दी. एटूजेड कॉलोनी के पास यह कांवड़ हाईटेंशन लाइन तक पहुंच रही थी. बिजली सप्लाई बंद करके कांवड़ को यहां से गुजारा गया. Tuesday को इन कांवड़ियों का जत्था एनएच-58 बागपत रोड बाईपास फ्लाईओवर पर पहुंचा तो आठ कांवड़िये शिविर में खाना खाने लगे. जबकि 12 कांवड़ियों ने 35 फुट ऊंची कांवड़ को फ्लाईओवर के ऊपर से ले जाने लगे तो इसी बीच कांवड़ 33 हजार केवीए की विद्युत लाइन से टकरा गई जिससे सात कांवड़िये झुलस गए. वहां मौजूद Policeकर्मियों ने घायल कांवड़ियों को सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. सात कांवड़ियों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर घायलों में अमन, करण, सनी शामिल हैं.
सुबह हाईटेंशन लाइन से टकराई
मंगलवार सुबह 10:00 बजे 20 कावड़ियों का जत्था दिल्ली की तरफ जा रहा था। बागपत फ्लाईओवर पर पहुंचकर आठ कांवड़िया शिविर में खाना खाने लगे। 14 कांवड़िया 35 फिट ऊंची कांवड़ को लेकर बागपत फ्लाईओवर पर चल रहे थे। इसी बीच कांवड़ 33 हजार की विद्युत लाइन से टकरा गई। जिससे सात कांवड़िये झुलस गए।
तत्काल वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी दिल्ली हैदरपुर निवासी कावड़िया अमन, करण, सनी, मटवा, राहुल, अंकित, शिवम,आतिश, कालू, आदेश, इंदर, राजन, पारस और गुड्डू को उठाकर सुभारती मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर सात कांवड़ियों सुभारती में भर्ती कराया। अमन, करण, सनी कावड़िया का हालत गंभीर बनी हुई है। साथ से के बाद एसपी सिटी एसपी ट्रैफिक और एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे और घायल कांवड़ियों का उपचार कराया।
कांवड़ियों की हालत खतरे से बाहर
सुभारती मेडिकल के डॉक्टर कृष्णमूर्ति ने NBT संवाददाता को बताया कि अस्पताल में 7 कांवड़िए भर्ती हुए हैं। इनमें से एक कांवड़िया 40% झुलसा है जबकि अन्य 6 कांवड़िए केवल 2% तक ही झुलसे हैं। सभी कांवड़िए खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स के साथ डीएम-एसएसपी घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि सभी कांवड़ियों की हालत खतरे से बाहर है। वे मामूली रूप से झुलसे हैं। गनीमत रही कि कांवड़ लकड़ी की थी। अगर डीजे कांवड़ होती तो गंभीर हादसा हो सकता था।