Home Blog 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन

29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन

0

National Deworming Day observed on 29 August

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत बीजापुर जिले में 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन समस्त विकासखण्डों के शासकीय-अशासकीय शिक्षा संस्थानों, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों, निजी शिक्षा संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, महाविद्यालयों, मदरसों, तकनीकी शिक्षा संस्थाओं के माध्यम से 01 से 19 वर्ष तक के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा (एल्वेंडाजॉल)सेवन कराया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं एवं शालात्यागी किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य, पोषण एवं रक्तअल्पता की स्तर में कमियों को दूर किया जा सके एवं साथ ही बौद्धिक विकास तथा शाला के उपस्थिति में सुधार हो सके। 04 सितंबर 2024 को इसका मॉपअप राउंड होगा, जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा का सेवन कराया जायेगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here