Home Blog बाबा रामदेव मंदिर से आज निकलेगी शोभायात्रा, रात में भजन संध्या का...

बाबा रामदेव मंदिर से आज निकलेगी शोभायात्रा, रात में भजन संध्या का आयोजन

0

Procession will start from Baba Ramdev temple today, Bhajan Sandhya will be organized in the evening

कांकेर। बाबा रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 5 सितंबर से शुरू हुए महोत्सव का समापन 13 सितंबर को होगा। महोत्सव के दौरान मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 13 सितंबर को बाबा रामदेव की दशमी पर दिन भर सुबह बाईक रैली, शाम को शोभायात्रा तथा रात में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Ro No- 13047/52

बाबा रामदेव महोत्सव का शुभारंभ 5 सितंबर को हुआ था। पहले दिन मंदिर में बाबा रामदेव की अखंड ज्योत की स्थापना की गई थी। इसी दिन मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। बाबा रामदेव के चरणों में चांदी का भाला समाज के प्रकाश चंद चोपड़ा, महेंद्र कुमार गोलछा तथा नरेश कुमार संचेती परिवार द्वारा अर्पित किया गया था। मंदिर में महोत्सव के दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन चलता रहा। 13 सितंबर को सुबह बरदेभाठा बाबूजी काम्प्लेक्स स्थित बाबा रामदेव मंदिर से बाईक रैली सुबह 9.30 बजे निकाली जाएगी। रैली ज्ञानी चौक, नया बसस्टेंड, पुराना बसस्टेंड, मस्जिद चौक से ऊपर नीचे रोड होते पुराना कम्यूनिटी हाल के पास स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंच संपन्न होगी। बाईक रैली में राजस्थानी समाज के युवा, महिला, पुरूषों के अलावा मंदिर से जुड़े श्रद्धालु भाग लेंगे। शाम को 4 बजे बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मंदिर से ऊपर नीचे रोड होते मस्जिद चौक, पुराना बसस्टेंड से सिंधी धर्मशाला मार्ग होकर वापस मंदिर पहुंच संपन्न होगी। मंदिर में रात 8 बजे महा आरती का आयोजन किया गया है। इसके बाद महाप्रसादी होगी। रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या में राजनांदगांव के प्रसिद्ध भजन गायक विकास बाफना अपनी टीम के साथ पहुंच रहे हैं। महोत्सव के लाभार्थी स्व पांचुलाल जी संचेती की स्मृति में सुरेश कुमार, नरेश कुमार, राजा हर्षद कुमार संचेती परिवार कांकेर है। आयोजन की तैयारियों में भागवत लाल गांधी, प्रकाश सोनी, अशोक राठी, अजय चोपड़ा, देवेंद्र जैन, मनोज चोपड़ा, निर्मल माहेश्वरी, सुनील माहेश्वरी, भावेश गोलछा, हरीश कोचर, नवीन शर्मा, संतोष शर्मा, अनिल सोनी, बबलू शर्मा, पप्पु गांधी, हेमू गांधी आदि जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here