Home Blog 20 से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा आयुष्मान पखवाड़ा

20 से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा आयुष्मान पखवाड़ा

0

Ayushman Pakhwada will be run from 20 to 30 September

शेष छूटे हुए हितग्राहियों का कार्ड बनाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

Ro No- 13047/52

जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

उत्तर बस्तर कांकेर, 19 सितम्बर 2024/ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आगामी 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड पंजीयन से छूटे हुये पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एम.सी.एच. कांकेर, एम.सी.एच. पखांजूर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में किया जा रहा है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर ने जिले की आम जनता से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, ऐसे छूटे हुए हितग्राही अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर के साथ अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर अपना तथा अपने परिवार का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शांडिया ने बताया कि जिले के ऐसे नागरिक जिसका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, वे अपने संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों से संपर्क कर अपना तथा अपने परिवार के छूटे हुए सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर आना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जो कि पूर्ण रूप से निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कुल लक्ष्य 07 लाख 43 हजार 688 है, जिसमें से 06 लाख 89 हजार 42 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन हो चुका है, जो कि लक्ष्य का 92.26 प्रतिशत है। साथ ही कांकेर जिला छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here