Home Blog स्वच्छ्ता ही सेवा” के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर सफाई अभियान

स्वच्छ्ता ही सेवा” के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर सफाई अभियान

0

Cleanliness drive in civil court premises under “Cleanliness is Service”

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर (छ०ग०) के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा विजय कुमार होत्ता के मार्गदर्शन में ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर / प्रभारी अधिकारी नजारत अनुभाग बीजापुर, द्वारा महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक “स्वच्छ्ता ही सेवा” स्वच्छता कार्यक्रम के तहत् व्यवहार न्यायालय बीजापुर में सफाई कार्य का आयोजन किया गया। “स्वच्छ्ता ही सेवा” के तहत् स्वच्छता कार्यक्रम में ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर / प्रभारी अधिकारी नजारत अनुभाग बीजापुर, एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण ने गनपति जांगड़े, सहायक अभियोजन अधिकारी एवं अधिवक्ता संघ बीजापुर के सलीम पाशा अधिवक्ता, आशिक सिद्दीकी अधिवक्ता, ज्योति कुमार अधिवक्ता, डी. सूर्यानारायण रेड्डी अधिवक्ता, सैफ अली खान अधिवक्ता, ईश्वरी झाड़ी अधिवक्ता के साथ मिलकर न्यायालय परिसर एवं आसपास स्वच्छता हेतु सफाई कार्य किया गया एवं आम जनता को स्वच्छता बनाये रखने के लिए अपने आस-पास में निरंतर साफ-सफाई करते रहने के लिए जागरूक किया गया तथा स्वच्छता का महत्व बताते हुए निरंतर साफ.सफाई कर निरोग्य समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया गया। हम अपने आस.पास को स्वच्छ रखे तो हमारा समाज स्वच्छ होगा, “स्वच्छ्ता ही सेवा” की भावना ही पूरे देश को निर्मल बना सकती है।
“स्वच्छ्ता ही सेवा” कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय बीजापुर के न्यायालयीन कर्मचारी पीताम्बर सिंह मण्डावी (प्रस्तुतकार), शिवशंकर तोगर (स्टेनोग्राफर), कमल सिंह ठाकुर (नायब नाजिर), चेतन ध्रुव (आदेशिका लेखक), गौरैया गोटा (निष्पादन लिपिक) सुरजीत कोरम (सहायक ग्रेड-3) बिरेन्द्र कुमार कुआर्य (सेल अमीन) लक्ष्मैया लिंगम (आदेशिका वाहक) सुनील कुमार मौर्य (वाहन चालक), विरेन्द्र भास्कर(भृत्य) एवं डोमेन्द्र कुमार साहू (कोर्ट मोहर्रिर), कैलाश चन्द्रवंशी (कोर्ट मोहर्रिर) ओकेश मंडावी (कोर्ट मोहर्रिर) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सफाई कार्यक्रम हेतु नगर पालिका बीजापुर व पुलिस लाईन बीजापुर का विशेष सहयोग रहा।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here