Free food distribution on the death anniversary of Late Shivnath Singh
रायगढ़। स्वर्गीय शिवनाथ सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर पुत्र घनश्याम सिंह व परिवार और पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ की संयुक्त पहल से मातृ शिशु अस्पताल, रायगढ़ में मरीजों और उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराकर पुण्यतिथि के इस अवसर को समाज सेवा के रूप में मनाया गया।
भोजन वितरण कार्यक्रम में घनश्याम सिंह ने अपनी पत्नी मीरा सिंह, पुत्र विवेक कुमार सिंह, भाई अनुराग कुमार सिंह, भतीजा अनय कुमार सिंह, और भांजा अभिषेक कुमार सिंह के साथ मिलकर सक्रिय रूप से योगदान दिया। यह पूरा परिवार इस कार्यक्रम में सहभागी होकर समाज सेवा की मिसाल पेश कर रहा है।
पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया। यह रसोई नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराती है, और इस बार यह आयोजन विशेष रूप से स्वर्गीय शिवनाथ सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया था।
कार्यक्रम में पूर्वांचल भोजपुरी समाज के संरक्षक द्वय प्रशांत पांडेय एवं प्रेम नारायण मौर्य, अध्यक्ष उमेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय, घनश्याम सिंह, संजय परिहार, व्यास पांडेय, शिव लोचन यादव, संजय मिश्रा, शैलेंद्र दुबे, सुरेश शुक्ला, राजेंद्र मौर्य, अर्पित, जीपी मिश्रा, और श्याम पांडेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इन सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन सफल रहा।
कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय शिवनाथ सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों को याद किया। उपस्थित सभी लोगों ने इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
इस आयोजन से अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों ने इस सेवा के लिए शिवनाथ सिंह के परिवार और पूर्वांचल भोजपुरी समाज का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर समाज में सेवा कार्यों को और अधिक बढ़ाने की इच्छा जताई और इस पहल को निरंतर बनाए रखने का प्रण लिया।