🟨प्रेस विज्ञप्ति
🟩जिला नारायणपुर
🟦दिनांक 30.09.2024
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से माओवादियों के द्वारा लगाया गया था आईईडी।
🔷 सुरक्षा बलों की मदद से बीडीएस टीम के द्वारा किया गया सुरक्षित तरीके से आईईडी का नष्टीकरण।
🔷 बरामद तीनों प्रेसर आईईडी का अनुमानित वजन 05-05 किग्रा।
🔷 जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सशक्त नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कोहकामेटा से जिला पुलिस बल, आईटीबीपी एवं बीडीएस के संयुक्त बल की टीम एडीपी ड्यूटी पर ग्राम होकपाड़ की ओर रवाना हुऐ थे।
सुरक्षा बलों के द्वारा एडीपी ड्यूटी के दौरान कस्तुरमेटा-मोहंदी एवं आसपास क्षेत्र का सर्चिंग करते जा रहे थे कि दौरान सर्चिंग के ग्राम होकपाड़ मुख्य मार्ग में बिजली वायर दिखने पर सावधानी पूर्वक सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ने पर रोड के बीचों-बीच 03 नग प्रेसर कुकर आईईडी बरामद हुआ, जिसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा बलों के मदद से बीडीएस टीम के द्वारा उक्त आई.ई.डी. का नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। उक्त आईईडी को माओवादियो के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था। उक्त बरामद तीनों प्रेसर आईईडी का अनुमानित वजन करीबन 05-05 किग्रा था। सुरक्षा बलों की सजगता और सतर्कता से आईईडी को बरामद कर नष्टीकरण की कार्यवाही सुरक्षित तरीके से किया गया। उक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी एवं बीडीएस टीम की विशेष भूमिका रही है।
-0-