Home Blog खेल को खेल भावना से खेले खेलों से बच्चों तथा नवयुवकों का...

खेल को खेल भावना से खेले खेलों से बच्चों तथा नवयुवकों का शारीरिक विकास होता है,,,, अरविंद लहरिया

0

Games should be played with a sportsman spirit, games help in physical development of children and youth,,,, Arvind Lahariya

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी

Ro No - 13028/44

मस्तूरी। ।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रलिया में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 33 टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता हिन्दाडीह रही द्वितीय स्थान लूथरा तृतीय स्थान नवागॉव चतुर्थ स्थान रलिया के खिलाड़ी रहे।
मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे

कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि नई ऊर्जा के साथ तैयारी करना चाहिए जिससे आगामी प्रयासों में सफलता मिल सके। खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। आप सभी खिलाड़ियों एवं ग्राम वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवी कुर्रे करण मधुकर,जय सिंह लहरे, ललित तोमर, टिकेश तोमर, तथा भारी संख्या में ग्राम वासी और खिलाड़ीयो की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here