Home Blog स्कूल में मंच से प्रस्तुति देने से छात्रों में बढ़ती है रचनात्मकता...

स्कूल में मंच से प्रस्तुति देने से छात्रों में बढ़ती है रचनात्मकता व आत्मविश्वास-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

0

Performing on stage in school increases creativity and confidence in students – Collector Kartikeya Goyal

पीएम केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ 27 वां वार्षिक उत्सव, बच्चों की प्रस्तुति में देश के विभिन्न सांस्कृतिक रंगों की बिखरी छटा

Ro No- 13047/52

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल वार्षिकोत्सव में हुए शामिल, बच्चों का बढ़ाया मनोबल

रायगढ़ / कलेक्टर एवं चेयरमेन विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी श्री कार्तिकेया गोयल के मुख्य आतिथ्य में आज पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, रायगढ़ में 27 वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास मनाया गया। कलेक्टर श्री गोयल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर, मनोनीत चेयरमेन विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी श्री महेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के मंच पर कार्यक्रम देना पढ़ाई के साथ एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। यह छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होता है। मंच पर सबके सामने प्रस्तुति देने से बच्चों के अंदर की झिझक दूर होती है व रचनात्मकता के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है,जो हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। पढ़ाई के बिना जीवन अधूरा है, क्योंकि यह हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद करती है। पढ़ाई से हमें न केवल ज्ञान प्राप्त होता है बल्कि यह हमें सोंच, समझ और विश्लेषण करने की क्षमता भी प्रदान करती है। यह हमें अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद करती है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि आज तुम जो मेहनत करोगे उसी के आधार पर आपका भविष्य तय होगा। आपके पास सबसे कीमती और कम समय है जो केवल 25 साल तक है, इसी उम्र में आपको अपने भविष्य का निर्माण करना है। यह उम्र एक बार हाथ से निकल जायेगा तो फिर दोबारा नहीं मिलेगा। इसलिए समय को न गवाते हुए और निरंतर मेहनत कर आगे बढ़े। कलेक्टर श्री गोयल ने बच्चों को कहा कि सोशल मीडिया एवं टीवी पर समय व्यर्थ न करते हुए पढ़ाई पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि रेडियो सूनने के साथ ही न्यूज पेपर एवं करेंट अफेयर्स को नियमित रूप से पढ़े, जिससे आपका ज्ञानवर्धन होगा। आपके पास एक अच्छा स्कूल है, जहां पूरा संसाधन है एवं माता-पिता का सपोर्ट है तो उसका फायदा उठाये और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने माता-पिता का सहयोग करते हुए देश-दुनिया में अपना नाम रोशन करें। मौके पर कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। मुख्य अध्यापक श्री बी.साहू कार्यक्रम में आभार व्यक्त किए।

बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

27 वां वार्षिक उत्सव के दौरान पीएम श्री विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहू, बंगाली, छत्तीसगढ़ी, संबलपुरी, राजस्थानी, गुजराती, पहाड़ी, कव्वाली, लघु नाटिका में प्रस्तुति दी। इस दौरान शिक्षकों ने भी नृत्य में अपनी प्रस्तुति दी।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

27 वां वार्षिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.के.षडंगी द्वारा सात्र 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके पश्चात सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here