Home Blog ललिता लक्ष्मी प्रसाद यादव ऐतिहासिक जीत के साथ ग्राम ओखर के सरपंच...

ललिता लक्ष्मी प्रसाद यादव ऐतिहासिक जीत के साथ ग्राम ओखर के सरपंच बनीं ग्राम वासियों में भारी उत्साह

0

Lalita Laxmi Prasad Yadav became Sarpanch of village Okhar with a historic victory , Villagers were very excited

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी

Ro.No - 13129/79

मस्तूरी।त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बिलासपुर जिला के मस्तूरी विकासखंड में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत ओखर से ललिता लक्ष्मी प्रसाद यादव एवं श्रीमती नंदनी साहू प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे थे। मतगणना के पश्चात ललित लक्ष्मी यादव को 1846 में 1325 एवं नंदनी साहू को 475 वोट की प्राप्ति हुई। 850 वोटो के अंतर से श्रीमती ललित लक्ष्मी प्रसाद यादव ने ग्रामओखर में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई ।ग्राम पंचायत ओखर में अभी तक के किसी भी प्रत्याशी ने इतने अधिक अंतर से जीत नहीं दर्ज की थी ।लक्ष्मी यादव ने कहा कि यह जीत निश्चित रूप से ग्राम ओखर के जागरूक मतदाताओं,जनता की जीत है। जिन्होंने जात-पात से ऊपर हटकर के ग्राम विकास के लिए के लिए मुझे चुना है। मैं उनके विश्वास पर निश्चित रूप से खरा उतरूंगा। साथ ही ग्राम ओखर के मतदाताओं के सुख-दुख में बराबर सहभागी बना रहूंगा। उन्होंने कहा की यह जीत चुनाव तक के ही है चुनाव के पश्चात हम सब ग्रामवासी एक हैं। चाहे वह हमें वोट दिया हो या ना दिया हो। हमारे लिए सब बराबर होंगे, क्योंकि हमारा लक्ष्य ग्राम विकास को ही आगे बढ़ाना है ।उन्होंने ग्राम के मतदाताओं ग्राम वासियों प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी लोगों का अंतर मन से धन्यवाद ,आभार व्यक्त किया ललित लक्ष्मी प्रसाद यादव एक पढ़ी-लिखी योग्य महिला के साथ मिलनसार व्यक्तित्व का भी उन्हें फायदा मिला है। ग्राम के ही मनहरण लाल पटेल ने कहा कि निश्चित रूप से यह जीत गांव के विकास हेतु संकल्पित जीत है हमारे गांव लिए यह नया सवेरा है ,हम सबको मिलजुल करके गांव के विकास के लिए कार्य करना होगा। जीत के पश्चात तुरंत ही विजयी प्रत्याशी यादव ने ग्राम के गोठान का चरण वंदन पूजा कर गांव के देवालों का भ्रमण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया कहा कि गांव के देवालय को व्यवस्थित बनाना भी हमारा परम कर्तव्य और प्राथमिकता में है ।इस अवसर पर ग्राम के हजारों की संख्या में लोग यादव जी के जीत की खुशी मना रहे थे ,जगह-जगह विजय प्रत्याशी को घर के दरवाजे पर पहुंचने पर आरती ,फूल माला,श्रीफल से भी स्वागत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here