Home Blog कामरेड सचिव स्व. लक्ष्मण झाड़ी की जगदलपुर पंडरीपानी में मनाएंगे 17 मार्च...

कामरेड सचिव स्व. लक्ष्मण झाड़ी की जगदलपुर पंडरीपानी में मनाएंगे 17 मार्च को पुण्यतिथि – सीपीआई

0

जिसकी चल रही है जोरों से तैयारीयां

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – छत्तीसगढ़ की बस्तर अंचल अंतर्गत आदिवासियों की आवाज बनने वाले जिन्हें बस्तर का शेर भी कहते हैं जिनके बारे में जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने जानकारी देते बताया कि इस वर्ष पूरे बस्तर संभाग के समर्थकों के द्वारा एक जगह उनके वर्तमान निवास स्थान जगदलपुर (पंडरीपानी) में 26 वे पुण्यतिथि मनाया जा रहा है। वही कहा कि पूर्व संभागीय सचिव स्वर्गीय कामरेड लक्ष्मण झाड़ी की पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि अर्पित करने दिल्ली से जगदलपुर CPI के राष्ट्रिय महासचिव का. डी. राजा, सचिव मंडल के साथी रामाकृष्णन पंडा छत्तीसगढ़ के प्रभारी राज्यसभा सांसद पी. संतोष कुमार 17 मार्च 2025 को पहुंच रहे । इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 1: 30 बजे पत्रकार भवन नयापारा जगदलपुर प्रेस वार्ता लिया जाएगा।

Ro.No - 13129/79

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here