प्रमोद अवस्थी मस्तूरी
मस्तूरी व्यापारी संघ के तत्वाधान में अयोध्या के पावन नगरी में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री रामचरितमानस से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन व्यापारी संघ मस्तूरी के द्वारा सचिवालय भवन दुर्गा चौक पर आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 150 बच्चों ने हिस्सेदारी निभाई।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुराग कैवर्त, कुणाल खुटे ,पलक पटेल, आएशा ठाकुर,
द्वितीय स्थान,, पार्थ चौधरी स्वाति टंडन भूमिका यादव पद्मिनी पटेल
तृतीय स्थान विहान जैसवानी श्रेया शुक्ला निधि पात्रे, दीपिका यादव को मिला सभी प्रतिभागियों को आकर्षक गिफ्ट तथा प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सन्नी जसवानी, के के निर्णेजक,सुधीर देशमुख, बसंत गुप्ता, भगवती शुक्ला, सौरभ सौमित्र शुक्ला, अनिल मौर्य, बलराम गुप्ता, छोटू केसरवानी, संतोष शुक्ला, नानक पांडेय,लक्ष्मी साहू, धर्मेंद्र गुप्ता, मिथलेश गुप्ता व्यापारी संघ के अन्य सदस्यों के साथ ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे।
ग्रामीण जनों ने कहा कि यह व्यापारी संघ की अनुकरणीय पहल है इससे बच्चों में एवं समाज में निखार आएगी।