Home छत्तीसगढ़ वार्षिक उत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी प्रस्तुति

वार्षिक उत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी प्रस्तुति

0

 

 

Ro No - 13028/44

 

जैजैपुर।। ग्लोबल पब्लिक स्कूल जैजैपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाला वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। सर्वप्रथम सोनसाय देवांगन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंम किया । मुख्य अतिथि ने दिया संदेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनसाय देवांगन ने कहा हमें बच्चों पर बिना दबाव बनाए, उनका चहुंमुखी विकास करना है। बच्चे जो करना चाहते हैं उन्हें वह स्वयं करके सीखने दें। बच्चों में स्पर्धा की भावना पैदा करने से उनका बेसिक मानसिक विकास रुक जाता है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से भी दूरी बनाए रखने को कहा। सोन साय देवांगन ने बताया नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मुख्य अतिथियों में माननीय सोनसाय देवांगन जी,( अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर)विशिष्ट अतिथि उमाशंकर साहू जी( चिकित्सा पदाधिकारी सामूहिक स्वास्थ केंद्र जैजैपुर) आर आर उरांव जी( शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल जैजैपुर)अमृतलाल (बंटी) साहू जी (पार्षद वार्ड नं2 जैजैपुर के अलावा बच्चों के परिवार वालों ने भी समारोह में शामिल हुए वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्कुल के बच्चे स्कुल प्रांगण में एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी व् हिन्दी में रंगारंग सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत किए जो स्कुलशिक्षक,शिक्षिका,अभिभावक एवं अतिथिगण को मनमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को आनंद मेला का भी आयोजन किया छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा तरह-तरह के व्यंजन प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम में सभी पालक गण, छात्र, छात्राओ एवं सभी अतिथि गण शिक्षक शिक्षिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here