Home Blog राजेश रवानी पिछले 25 साल से ट्रक ड्राइवर हैं जान कर हो...

राजेश रवानी पिछले 25 साल से ट्रक ड्राइवर हैं जान कर हो जाएंगे हैरान आनंद महिंद्रा ने कहा – सराहा ट्रक ड्राइवर का टैलेंट

0

You will be surprised to know that Rajesh Ravani has been a truck driver for the last 25 years. Anand Mahindra said – appreciated the talent of the truck driver.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्रक ड्राइवर की खूब तारीफ की है. उस ट्रक ड्राइवर की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी के किचन टैलेंट को उद्योगपति को खूब सराहा है. साथ ही आनंद महिंद्रा ने अपनी मंडे मोटिवेशन पोस्ट से ये मैसेज दिया कि किसी भी चीज की शुरुआत के लिए उम्र कोई सीमा नहीं होती.

Ro No - 13028/44

आनंद महिंद्रा ने सराहा ट्रक ड्राइवर का टैलेंट

आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर मंडे मोटिवेशन में 8 अप्रैल, सोमवार को एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उद्योगपति ने ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी के टैलेंट की खूब तारीफ की है. आनंद महिंद्रा ने बताया कि राजेश रवानी पिछले 25 साल से ट्रक ड्राइवर हैं और अब इन्होंने अपने प्रोफेशन में ट्रेवल व्लॉगिंग भी शुरू कर दी है. आनंद महिंद्रा ने बताया कि राजेश रवानी यूट्यब पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक सेलिब्रिटी बन गए हैं.

आनंद महिंद्रा ने कहा – it’s never too late

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ये भी कहा कि अपने इस प्रोफेशन से ट्रक ड्राइवर ने नया घर भी खरीद लिया है. आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि ‘फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है और आपका काम कितना मामूली है, नई टेक्नोलॉजी को अपनाने और फिर से खुद को बनाने में कभी देर नहीं होती’.

उद्योगपति ने शेयर किया वीडियो

आनंद महिंद्रा के शेयर किए वीडियो में राजेश रवानी अपने ट्रक के अंदर खाना पकाते दिख रहे हैं. ट्रक में बैठे-बैठे ही राजेश रवानी ने देसी चिकन और चावल बनाए, जिसे बाद में राजेश रवानी और उनका बेटा खाते हुए भी नजर आया. ट्रेवल व्लॉगिंग में राजेश रवानी बता रहे हैं कि हैदराबाद से पटना जा रहे हैं.
आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा है कि राजेश रवानी ने यह साबित किया है कि आपकी उम्र चाहे कितनी भी हो या आपका पेशा कितना भी मामूली हो, नयी तकनीक को अपनाने और अपने आप को नया रूप देने में कभी देर नहीं होती है. मालूम हो कि राजेश रवानी एक ट्रक ड्राइवर हैं और वह देशभर के कई रूट पर आते-जाते हैं. वे अपने ट्रक में लोगों को देसी तरीके से खाना बनाना सिखाते हैं और उनके इस काम में उनका बेटा भी सहयोग करता है.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा एक्स प्लैटफॉर्म पर अपने एक से बढ़कर एक पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं. अपने पोस्ट्स के जरिये कभी वह अपने फॉलोअर्स को गुदगुदाते हैं, तो कभी वह बातों ही बातों में ऐसी प्रेरणा से भरी सीख दे जाते हैं जो किसी का जीवन बदल दे.
आनंद महिंद्रा ने अपने ताजा पोस्ट में ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी का एक वीडियो शेयर किया है. राजेश ट्रक ड्राइवर हैं और वह यूट्यूब स्टार बन चुके हैं. आनंद महिंद्रा ने राजेश के जुनून से एक्स यूजर्स को प्रेरित करने का प्रयास किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here