Home छत्तीसगढ़ बच्चों से मारपीट का मामला एसपी बोले होगी निष्पक्ष जांच, परिवार परेशान

बच्चों से मारपीट का मामला एसपी बोले होगी निष्पक्ष जांच, परिवार परेशान

0

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं हो रहे जिसे लेकर पुलिस हर एंगल में दिख रही है पिछले दिनों लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के बाद एक ड्यूटी में पदस्थ जवान द्वारा बदसलूकी की करने वाली वायरल वीडियो पर जांच कर बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने उक्त जवान पर कार्रवाई करते तत्काल निलंबित किया था। घटनाओं को देखकर पुलिस लगातार ग्रस्त पेट्रोलियम क्षेत्र में गलियों में लगातार कर रहा, इस दौरान कोई भी गतिविधि दिखता है उस खड़ी रूख अपनाते नजर आ रहा है। पिछले दिन‌ का एक मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का वहां से निकलकर आया पुलिस के द्वारा बच्चों की मारपीट करने वाले वीडियो वायरल हुआ जिसकी तस्दीक करने पर पाया कि मारने वाला हेड कांस्टेबल बताया जा रहा, वही मार खाने वाले बच्चे भी इसी थाना में पदस्थ जवानों के बच्चे, पूरी घटनाक्रम के बारे में जब विस्तार से जानकारी जुटाया लोगों का साफ कहना कि रात के आईपीएल मैच मोबाइल में देख रहे थे बच्चे तिम्मापुर के सरपंच सुकलू पुनेम के निवास में मौजूद थे। एक बच्चा पुलिस की आवाज सुनते जवान का बच्चा भाग कर छुपा, तो वही दूसरा बच्चा नाबालिग जो है छत पर बैठा हुआ था पुलिस पहुंचती है और एक बच्चे को पड़कर मारपीट करती है शोर मचने वजह से सभी लोग उठे, पुलिस सरपंच जो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आवापाल्ली उसूर बीच बचाव में आते हैं और पुलिस को कहते हैं कि मैं पार्टी उपाध्यक्ष हूं सर बच्चे यहां खेल रहे हैं क्या हुआ पुलिस की ओर से रिस्पांस होता है कौन सा उपाध्यक्ष जिससे सरपंच का कहना है कि आचार संहिता लगा इसलिए मैंने कोई भी बात नहीं किया और चुपचाप बच्चों को पूछा बाबू रे क्या कर रहे थे। रात के बच्चों के साथ सरपंच थाना पहुंचे और बच्चों किसी तरह छुड़ा ले गये । सुबह उक्त हेड कॉन्स्टेबल की ओर से दुर्व्यवहार बार बार कर रहे है। परेशान बच्चों के परिवारजनों दूवारा लिखित शिकायत की बात आयी। इस मामले में बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा यहां मामला मेरे संज्ञान में आया उक्त मामले की जांच निष्पक्ष जांच होगी, जानकारी है कि बच्चे नही सुनते माता पिता का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here