लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 09 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशानुसार अशासकीय विद्यालय की बिटिया आग्रह टोली द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम सरंगपाल में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय की बिटिया आग्रह टोली द्वारा गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं को अनुरोध पत्र सोंपा गया तथा मतदाताओं से आग्रह किया गया कि 26 अप्रैल 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान समस्त मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु तथा प्रत्येक मतदाता तक पहुँचने के लिए विद्यालय द्वारा शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में दो टोलियाँ बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संवाद किया।