कांकेर । स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जेपरा में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत रिटेल और आईटी ट्रेड संचालित किए जा रहे हैं। इसी के तहत रिटेल संकाय के 11वीं व 12वीं के छात्रों को 10 दिवस का इंटर्नशिप कार्यक्रम। व्यावसायिक दुकानों एवं कंप्यूटर तकनीकी में कराया गया। 8 वर्षों से चलित रिटेल ट्रेड और आईटी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) ट्रेड के सभी छात्रों को नवीन तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। वहीं समय-समय पर औद्योगिक व्यवसाय एवं स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक का भ्रमण कराया जाता है।शैक्षणिक गतिविधियां व अन्य रिटेल एवं आईटी तथा कंप्यूटर आदि क्रियाकलाप छात्रों को कराया जाता है। इस वर्ष रिटेल और आईटी ट्रेड के 11वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान प्राचार्य शेख सज्जाद खान, एवं पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष लीला दास दुबे, व्याख्याता स्वदेश शुक्ला, रिटेल ट्रेड शिक्षक बलराम टंडन आईटी ट्रेड शिक्षक राकेश , जिसमें वरिष्ठ ग्रामीण देव कुमार ध्रुव ,मनोहर साबे व्याख्याता योगेंद्र चंद्राकर ,नीरज वट्टी, बलराम जुर्री, शिक्षिका रितु वट्टी, रेणुका साहू आदि उपस्थित थे।..