Home Blog अभी भी उबर नहीं पाई हैं ,पिता को खोने के दर्द से...

अभी भी उबर नहीं पाई हैं ,पिता को खोने के दर्द से बोलीं- यह दुख मेरा साथी बन गया है

0

Priyanka Chopra has still not recovered from the pain of losing her father and said – This sorrow has become my companion.

(Priyanka Chopra) ने साल 2013 में अपने पिता अशोक चोपड़ा को हमेशा के लिए खो दिया था। भले ही इसे एक दशक से ज्यादा का वक्त बीत गया हो, लेकिन प्रियंका के दिल में आज भी पिता को खोने का दर्द है, जो उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। प्रियंका का कहना है कि यह दर्द अब उनका साथी बन गया है।
प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के बहुत करीब थीं। जब पिता का निधन हुआ तो एक्ट्रेस अंदर से एकदम टूट गई थीं। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेत्री ने उस बुरे फेज के बारे में बात की है।

RO NO - 12784/140

आज भी प्रियंका दिल में पिता को खोने का दर्द

रीड द रूम पॉडकास्ट में प्रियंका ने कहा, “पिता के निधन के बाद मुझे एहसास हुआ कि यह दर्द कभी खत्म नहीं होगा। यह आपका साथी है। इसलिए अगर आप उस समय का इंतजार कर रहे हैं, जब यह दर्द कम हो जाएगा, इसका आप पर असर नहीं पड़ेगा या आप इससे उबर जाएंगे, तो ऐसा नहीं होने वाला है। आप नहीं उबर पाएंगे। यह एक साथी बन जाता है।”

प्रियंका ने दर्द को बना लिया है साथी

सिटाडेल (Citadel) एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कभी-कभी ऐसे दिन आते हैं, जब दर्द हफ्तों तक रहता है, लेकिन कई बार यह तब होता है, जब आप पुरानी यादों को ताजा करते हैं। बकौल एक्ट्रेस, “ऐसे भी दिन होंगे जब यह दर्द बड़े पैमाने पर आएगा, थोड़ी देर के लिए रुकेगा या फिर कभी-कभी एक हफ्ते तक रह सकता है।
प्रियंका ने आगे कहा, “ऐसे भी दिन होंगे, आपको इसके बारे में तब तक याद भी नहीं आएगा जब तक कि आप कोई फोटो न देख लें। किसी तरह का भी दुख हो, उसका एक समय सीमा होती है, जिसमें वह आपका साथी बन जाएगा और आपको इसे जाने देना होगा।”

प्रियंका चोपड़ा का अपकमिंग फ्रंट

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट (Heads of State) की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में वह इदरीस एल्बा और जॉन सीना (John Cena) के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here