Home Blog कइयों के पास दुबई में अरबों-खरबों की संपत्ति, बड़े-बड़े नाम उजागर,फिर भी...

कइयों के पास दुबई में अरबों-खरबों की संपत्ति, बड़े-बड़े नाम उजागर,फिर भी भिखमंगे देश में खाने को नहीं आटा,

0

Many have wealth worth billions of rupees in Dubai, big names are exposed, yet there is no food to eat in this country of beggars,

कहने को तो पाकिस्तान को एक ‘भिखमंगा देश’ भी कह दिया जाता है, मगर वहां के कुछ लोगों के पास दुबई में 23,000 संपत्तियां हैं. इन संपत्तियों की कीमत 11 बिलियन डॉलर आंकी गई है. दुबई दुनिया के महंगे शहरों में से एक है और यहां पाकिस्तानियों की प्रॉपर्टी होना आम बात नहीं है. ताजा प्रॉपर्टी लीक में इस तरह की जानकारियां सामने आई हैं जिससे पुख्ता होता है कि पाकिस्तान में करप्शन का लेवल अलग ही है.

Ro No - 13028/44

परवेज मुशर्रफ, कमर जावेद बाजवा ने भी किया खेल! पाकिस्तानी नागरिकों की इस सूची में दिवंगत पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे और एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त सेना जनरलों के साथ-साथ एक पुलिस प्रमुख, एक राजदूत और एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं. जिनके पास सीधे या अपने जीवनसाथी और बच्चों के माध्यम से संपत्ति का स्वामित्व है.
यह खुलासा दुनियाभर के 70 से अधिक मीडिया आउटलेट्स के एक इन्वेस्टिगेटिव प्रोजेक्ट “दुबई अनलॉक्ड” ने दुबई में किया गया है. डेटा में 2020 से 2022 तक आवासीय संपत्तियों के रिकॉर्ड शामिल हैं.

जरदारी के तीन बच्चों के नाम लिस्ट में

दुबई में 23,000 संपत्तियों के मालिकाना हक संबंधी लीक की लिस्ट में अनुमानित 17,000 पाकिस्तानियों के नाम हैं. इनमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के तीन बच्चे, जिनमें से दो नेशनल असेंबली के सदस्य हैं, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज, गृह (इंटीरियर) मंत्री मोहसिन नकवी की पत्नी और कई राष्ट्रीय और प्रांतीय विधायकों के नाम तक शुमार हैं.

वहीं, जरदारी की बड़ी बेटी, बख्तावर भुट्टो-जरदारी, दुबई की निवासी हैं. उनके बेटे, बिलावल भुट्टो-जरदारी और बेटी, आसिफा भुट्टो-जरदारी को चार संपत्तियों के मालिकों के रूप में लिस्ट किया गया है. आसिफा ने अपने वकीलों के माध्यम से कहा कि दुबई में उनके स्वामित्व वाली सभी संपत्तियों की घोषणा चुनावी निगरानी सहित पाकिस्तान में संबंधित अधिकारियों को विधिवत कर दी गई है.

परवेज मुशर्रफ, कमर जावेद बाजवा ने भी किया खेल!

पाकिस्तानी नागरिकों की इस सूची में दिवंगत पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे और एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त सेना जनरलों के साथ-साथ एक पुलिस प्रमुख, एक राजदूत और एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं. जिनके पास सीधे या अपने जीवनसाथी और बच्चों के माध्यम से संपत्ति का स्वामित्व है.अल्ताफ खनानी नेटवर्क, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के लिए अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया था, का नाम भी लीक में सामने आया है. एक जानकारी के मुताबिक, ड्रग कार्टेल और हिंसक आतंकवादी संगठनों सहित ऑर्गेनाइज्ड क्राइम ग्रुप्स के लिए अवैध पैसा ट्रांसफर करते हुए इस नेटवर्क ने सालाना 14 अरब डॉलर से 16 अरब डॉलर के बीच अनुमानित कारोबार किया है.

ज्यादा बड़ा गेम तो ओबैद ने खेला

संगठन का अंतर्राष्ट्रीय चेहरा अल्ताफ खनानी को इसी अपराध में दोषी ठहराया गया और वह लगभग छह साल अमेरिकी जेल में बिता चुका है. उसके बेटे ओबैद खानानी और भतीजे होजैफा खानानी के साथ मनी-लॉन्ड्रिंग के आरोप में अमेरिका द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया था. दुबई में कैश में रियल एस्टेट में निवेश करना अपने आप में कुछ सवाल उठाता है. ऐसे में खनानियों को एक विशाल रियल एस्टेट पोर्टफोलियो होना बताता है कि उन्होंने काफी पैसा इधर-उधर किया है. ओबैद खुद लगभग 30 संपत्तियों से जुड़ा हुआ है, जबकि कुल मिलाकर परिवार को 2020 की शुरुआत में 85 संपत्तियों के मालिकों के रूप में लिस्ट किया गया. इनमें लगभग एक दर्जन विला भी शामिल थे.
राजनीति और व्यवसाय में शामिल कई पाकिस्तानी परिवारों का नाम इस सूची में नहीं है, जबकि यह जानकारी सार्वजनिक है कि उनके आधार और पारिवारिक निवास दुबई में हैं. इससे पता चलता है कि इस डेटा में कमियां हैं. यह न तो संपत्ति के स्वामित्व का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, और न ही दुबई में पाकिस्तानियों द्वारा खरीदी गई सभी संपत्तियों की पूरी तस्वीर साफ करता है. आंकड़ों के अनुसार, कई मालिकों का अभी भी पता नहीं चल पाया है, खासकर उनका, जिन्होंने किसी तीसरे पक्ष या छोटी और कम चर्चित कंपनियों के माध्यम से संपत्ति खरीदी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here