Lalu Prasad Yadav Hospitalized: Lalu Yadav’s health suddenly deteriorated, big update came out, he was admitted in Delhi AIIMS last night
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मंगलवार (23 जुलाई) को जहानाबाद सीट से RJD सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। दिल्ली एम्स में लालू यादव के परिवार समेत RJD के कई नेता मौजूद हैं।
सोशल मीडिया पर तमाम RJD नेता और समर्थक ईश्वर से लालू यादव के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सोद उन्हें शीघ्र स्वास्थ होने की कामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उनके परिवार या एम्स की तरफ से कोई आधिकारी बयान सामने नहीं आया है।
तस्वीरों के साथ RJD सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने X पर लिखा, “हमारे गुरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को अस्वस्थ होने के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। समाचार मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंच के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।” लालू यादव ने यूनियन बजट को जुमला करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक घिसा-पिटा हट है ये बजट, जुमलों की रट है ये बजट, गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट… आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट…।”
केंद्रीय बजट में मंगलवार को बिहार के लिए कई बड़े कदम उठाए गए। इनमें राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव किया गया। इनमें तीन एक्सप्रेसवे, एक बिजली प्लांट, विरासत गलियारों, नए एयरपोर्ट एवं खेल बुनियादी ढांचे के लिए योजनाओं की रूपरेखा पेश की गई।
बीती रात हुए थे एडमिट
लालू यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में बीती रात भर्ती कराया गया था। एम्स में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में लालू यादव का इलाज चल रहा था। उनकी हालत रात में भी स्थिर बताई जा रही थी और लालू के साथ उनके परिवार के लोग अस्पताल में मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ही लालू पटना से दिल्ली आए थे। डॉक्टरों ने बताया था कि लालू प्रसाद यादव का बीपी लेवल बढ़ा हुआ था। फिलहाल दिल्ली एम्स के सीनियर डॉक्टर राकेश यादव ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं।
लालू का हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
लालू का साल 2022 में बड़ा ऑपरेशन हुआ था और सिंगापुर में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया था। गौरतलब है कि लालू लंबे समय से कई बीमारियों से पीड़ित हैं। वे लंबे समय से डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। साल 2022 में लालू यादव को सिंगापुर के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। जिसके बाद उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी और उसके बाद से उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था।
लालू ठीक होने के बाद राजनीति में फिर से सक्रिय हो गए थे और चुनाव के दौरान मंच से भाषण भी दिया था। लालू यादव को चारा घोटाला मामले में सजा सुनाई गई थी जिसके बाद वे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती रहे जहां उनका इलाज चलता रहा। उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी तो उन्हें दिल्ली एम्स एयरलिफ्ट कर लाया गया था।