Home Blog खबर का असर चेरपाल से पालनार सड़क पर आवागमन हुआ बहाल

खबर का असर चेरपाल से पालनार सड़क पर आवागमन हुआ बहाल

0

Impact of the news, traffic on Cherpal to Palanar road was restored

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – 11 सितंबर 2024 को बारिश के कारण सड़क में बने सीमेंट पाइप के बाजू के मोरूम बह जाने की खबर दैनिक किरण दूत ने प्रमुखता से दिखाया था। बीजापुर में लगातार तेज बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी थी जिसके कारण चेरपाल से पालनार सड़क प्रभावित हो गया था।
वहीं आज कार्यपालन अभियंता धनंजय देवांगन ने बताया कि कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार मरम्मत कार्य किया जा चुका है। अब आवागमन बहाल हो चुका है, देवांगन ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सड़क के बीच पाईप डाला गया था जो कि तेज बहाव के कारण मिट्टी बह जाने से सड़क बाधित हुआ। बरसात के बाद स्थायी रूप से वहां पुलिया का निर्माण किया जाएगा।

Ro No- 13047/52

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एसडीओ शैतानन्द महिक्रवार ने बताया कि टेंपरेरी तौर पर बनाए सड़क कटने की खबर पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी से सुधार कर सड़क बहाल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here