Physical measurement and efficiency test for a total of 70 vacant posts of forest guard will be held on 16 November at Gyan Gudi Bijapur
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बीजापुर जिले में इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के 60 एवं बीजापुर वनमण्डल के 10 कुल 70 वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की कार्यवाही ज्ञानगुडी (एजुकेशन सीटी) ग्राऊंड मेन रोड बीजापुर में 16 नवम्बर 2024 को सुबह 5ः00 बजे से प्रारंभ की जायेगी। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण कार्यक्रम हेतु प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईट www.forest.cg.gov.in पर उपलब्ध रहेगा।परीक्षण स्थल पर इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, स्मार्टवॉच इत्यादि लाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पंजीयन हेतु परीक्षण स्थल पर अपने प्रवेश पत्र में दिये गये समय से 1 घण्टे पूर्व उपस्थित होवें।