Home Blog चारामा पुलिस चला रही क्षेत्र में रोको टोको अभियान ।

चारामा पुलिस चला रही क्षेत्र में रोको टोको अभियान ।

0

Charaama police is running stop and search campaign in the area.

थाना चारामा , जिला -उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
दिनांक-16.12.2024

Ro No- 13047/52

 ग्रामीणों को दे रही समझाइश बाहरी फेरी वालों को ग्राम में न रूकने दे ।
 मकान मालिको से अपील किरायेदारों की पूरी जानकारी लेकर थाना में करे सूचित ।

—-0000—-
श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्शन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेष्वर चन्द्रवंषी के नेतृत्व में दिनांक 16.12.24 को ग्राम लखनपुरी के औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे राईस मिल में कार्य कर रहे लोगों को चेक किया गया उनका आधार कार्ड चेक किया गया जो अन्य प्रांत से आकर काम करना पाये जाने पर संबंधित स्थानों के उक्त मजदूरों के संबंध में ़क्षेत्राधिकार थाना से चरित्रावली की जानकारी लिया जा रहा है उक्त व्यक्तियों के संदिग्ध गतिविधियों पर संलिप्त पाये जाने पर वैधानिक कानूनी कार्यवाही किया जावेगा, अन्य निर्माणाधीन राईस मिलर्स मालिकों को नोटिस देकर मजदूरों का आधार कार्ड , 02 पासपोर्ट साईज का फोटो थाना मे ंजमा करने हिदायत दिया गया है।
चारामा पुलिस द्वारा लोगो को जागरूकता लाने के लिये रोकोे टोको अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्राम में बाहर से आकर कपडा ,बर्तन ,प्लास्टिक का सामान बेचने वालों फेरी वालों को उनसे पूछताछ कर उनका नाम पता नोट कर आधार कार्ड चेक किया जा रहा है रोको टोको अभियान के तहत ग्राम के लोगों से बाहरी लोगो को ग्राम में आने पर उनके बारे में पूरी जानकारी लेने समझाईश दिया गया , ग्राम में कोई भी बाहरी व्यक्ति को रूकने नही देने बताया गया ,साथ ही अपील किया गया है कि यदि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर मकान दिया जाता है तो पहले उसकी सूचना पुलिस देवे उनके बारे में पूरी जानकारी फार्म मंे भरकर थाना में जमा करने समझाईष दिया गया एवं कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर थाना चारामा में फोन नंबर 9479194110 तथा पुलिस कण्ट्रोल रूम 9479194199,पर तत्काल सूचित करे। यह चेकिंग एवं रोको टोको अभियान लगातार जारी रहेगा।
चारामा पुलिस लगातार गस्त पेट्रोलिंग एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिंग किया जा रहा है उसके अतिरिक्त क्षेत्र के संदिग्ध लोगों की चेकिंग किया जा रहा है एवं लगातार एम0सी0पी0 कार्यवाही कर वाहनों की गहन चेकिंग कर वाहन चालकों को यातायात संबंधी नियमों के बारे में जानकारी दिया जा रहा है । चेकिंग के दौरान निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी,सउनि चेतन साहू, प्र0आर0 अजेन नरेटी , आर0 जितेन्द्र नाग , अनिल जैन, भागीरथी मण्डावी , धनसिग सिन्हा का विषेश योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here