Home Blog कांकेर जिले का संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन

कांकेर जिले का संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन

0

Kanker district performed brilliantly in divisional level Bastar Olympics

सर्वाधिक पदक अपने नाम किया

Ro No- 13047/52

उत्तर बस्तर कांकेर 16 दिसम्बर 2024/ बस्तर ओलम्पिक 2024 के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 दिसम्बर तक इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर में किया गया, जिसमें संभाग स्तरीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कांकेर जिले के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक प्राप्त किया है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खो-खो बालिका जूनियर प्रथम, खो-खो बालिका सीनियर प्रथम, खो-खो बालक जूनियर द्वितीय, खो खो बालक सीनियर प्रथम, कबड्डी जूनियर बालिका प्रथम, कबड्डी सीनियर बालिका सेकंड, कबड्डी जूनियर बालक प्रथम, कबड्डी सीनियर बालक तृतीय एवं रस्साकस्सी महिला प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार भारोत्तोलन जूनियर (बालिका वर्ग) 45 किलो वजन वर्ग में खुशबू ठाकुर 49 कि.ग्रा. वर्ग और 55 कि.ग्रा. में शांता यादव को रजत पदक प्राप्त किया। सीनियर (बालिका वर्ग) में प्रीति मरकाम स्वर्ण पदक, मेघा यादव रजत पदक, जूनियर (बालक वर्ग) में अमन पोटाई को कांस्य पदक और पुलस्त साहू को रजत पदक तथा सीनियर (बालक वर्ग) में लक्ष्य सिन्हा को स्वर्ण पदक व चेतन पटेल रजत पदक प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह कराते जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) में राहुल शोरी, मनीषा यादव, पूर्वी शोरी और अंजली वट्टी ने सिल्वर, त्रिदेव वट्टी, सुनील उईके, डिकेश्वरी भास्कर ने ब्रोंज पुरस्कार प्राप्त किया। गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग तृतीय और जूनियर बालिका द्वितीय, बैडमिंटन में सीनियर महिला तृतीय और जूनियर पुरुष तृतीय, बैडमिंटन डबल्स जूनियर वर्ग बालक द्वितीय, बैडमिंटन एकल बालक जूनियर तृतीय, 100 मीटर दौड़ सीनियर महिला तृतीय 200 मीटर दौड़ सीनियर महिला प्रथम, रिले रेस महिला सीनियर द्वितीय, 100 मीटर दौड़ बालक सीनियर प्रथम, 200 मीटर दौड़ बालक सीनियर द्वितीय, रिले रेस बालक सीनियर तृतीय, सीनियर महिला 400 मीटर दौड़ प्रथम, तवा फेंक सीनियर बालक द्वितीय, गोला फेंक जूनियर वर्ग बालिका प्रथम, लंबी कूद जूनियर वर्ग बालक प्रथम, ऊंची कूद जूनियर वर्ग बालक द्वितीय, सीनियर वर्ग बालिका ऊंची कूद तृतीय और सीनियर वर्ग बालिका गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here