Selection test result for admission in Eklavya residential schools released
उत्तर बस्तर कांकेर, 07 अप्रैल 2025/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासयी विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा परिणाम जारी की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 02 मार्च को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 3142 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। चयन परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन पश्चात प्राप्त अंकों के आधार पर सूची जारी की गई है। जारी परीक्षा परिणाम का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिले के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों तथा विभाग की वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in में किया जा सकता है। प्रवेश हेतु जारी परीक्षा परिणाम के संबंध में यदि विद्यार्थी को अपना नाम, रोल नंबर में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार करना हो तो अपना दावा आपत्ति 11 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते हैं।



