Awareness campaign of Public Health Engineering Department, villagers took pledge to conserve water
उत्तर बस्तर कांकेर 08 अप्रैल 2025/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कांकेर द्वारा विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों एवं स्कूली छात्रों को जल संरक्षण के महत्व और इसकी अनिवार्यता के प्रति जागरूक करना है। जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम जामड़ी और कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कापसी तथा मुरडोंगरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीणों ने “जल है तो कल है“ के संदेश के साथ जल बचाने का संकल्प लेते हुए समाज में जागरूकता लाने का संकल्प लिया। अभियान के दौरान जल संरक्षण पर कविताएँ सुनीं, जिससे जल की महत्ता को लेकर उनकी समझ और अधिक गहरी हुई। ज़िला कार्यक्रम समवन्यक ने ग्रामवासियों को जल के विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण के प्रभावी तरीकों की जानकारी दी। उन्हें नल का पानी व्यर्थ न बहाने, वर्षा जल संचयन करने, पानी के दोबारा उपयोग को बढ़ावा देने और जल व्यय करने वाली आदतों को त्यागने जैसे उपायों के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासी और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।


