Home कांकेर भोजराज नाग ने किया कोरर व चारामा के गावँ में जनसम्पर्क

भोजराज नाग ने किया कोरर व चारामा के गावँ में जनसम्पर्क

0

 

कांकेर । भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने चुनाव प्रचार का क्रम आज भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के कोरर मंडल एवं चारामा मंडल क्षेत्र में जारी रखा। जहां उन्होंने भोडिया, जामपर कनेचुर, बैजनपुरी, भैसाकन्हार, सेलेगोंदी, सेलेगांव, माहुद, भर्रीटोला समेत लगभग दर्जनभर गांव में जनसंपर्क किया। चारामा में व्यवसायियों से चर्चा कर समर्थन मांगा वहीं बाजारपारा शक्तिकेंद्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भी शामिल हुए।

Ro No- 13047/52

श्री नाग ने महिला शक्ति को देश की तरक्की की चाबी बताते हुए कहा माताएं, बहने एवं बुजुर्ग मोदी सरकार की प्राथमिकता में है महतारी वंदन योजना, चरण पादुका योजना, हर घर शौचालय, माताओं को दूर पानी लेने न जाना पड़े इसलिए हर घर नल, सस्ता गैस कनेक्शन एवं अन्य सुविधाएं दी। जिस वर्ग को कांग्रेस ने सदैव वोट बैंक समझा उन्हे मोदी जी ने सम्मान दिया। श्री नाग ने मोदी सरकार को मजबूत बनाने के लिए कांकेर विजय के साथ साथ अबकी बार 400 पार का भी नारा लगाया।

इस दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने मिला, वे जहां भी गए उनका फुल माला से स्वागत हुआ। श्री नाग ने सकारात्मक प्रचार एवं मोदी जी के विकास कार्य, छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा 3 महीने में किए गए विकास कार्यों के आधार पर जन-जन से समर्थन मांगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here